रायपुर। आज रायपुर के सरगुजा कुटीर में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें खरीफ के सत्र में धान की खरीदी को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के अलावा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, उमेश पटेल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी होगा लक्ष्य

बैठक के संबंध में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि इस वर्ष धान की खरीदी हेतु नीति निर्धारण समिति की यह बैठक थी। जिसमें लगभग 110 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी करने का अनुमान है। जिसके अनुरूप लगभग साढ़े 5 लाख गठान बारदाने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके अतिरिक्त असमय बारिश के कारण प्रभावित उपार्जन केंद्रों की स्थिति, बारदाने की उपलब्धता, धान खरीदी व्यवस्था, कस्टम मिलिंग और धान परिवहन, संग्रहण, भंडारण और रख-रखाव के संबंध में भी बैठक में विचार विमर्श किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर