रायपुर। रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डीन डॉ. गंभीर सिंह सेंदराम समेत राजधानी के तीन अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों को छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। इन चारों ही डॉक्टर्स को अलग-अलग मामलों में निलंबित किया गया है ।

निलंबित किये गए डॉक्टरों में रिम्स के डीन डॉक्टर गंभीर सिंह के विरुद्ध काउंसिल की अवहेलना एवं अवमानना पाए जाने पर 3 माह के लिए निलंबित किया गया। वही श्री नारायणा हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अजीत लहरिया के विरुद्ध भी काउंसिल के आदेशों की अवहेलना और अवमानना के कारण उन्हें 3 माह के लिए निलंबित किया गया।

कटोरा तालाब स्थित होपवेल हॉस्पिटल के संचालक डॉ राजेश चंद्र एवं डॉ. हर्षित गोयंका जो उसी हॉस्पिटल में चिकित्सक के तौर पर पदस्थ हैं, के विरुद्ध जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से अर्जित लाभ पाने हेतु मरीजों के अकारण सर्जरी किए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने 1 साल के लिए निलंबित कर दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर