दुर्ग। जिले के एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा पुरानी भिलाई थाना में पदस्थ उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला को लाइन अटैच कर रक्षित केंद्र दुर्ग भेज दिया गया है। इस संबंध में एसपी की ओर से आदेश पत्र जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक शुरू, कई महत्वपूर्ण फैसलों की जा रही है चर्चा
दरअसल पंजाब निवासी मनदीप सिंह ने कंडर का स्थित वर्धमान एजेंसी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके जांच की जिम्मेदारी एसआई प्रकाश शुक्ला को दी गई थी। इसी बीच प्रकाश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें एसआई को मृतक के परिजनों से शव की सुपुर्दगी के एवज में ₹45000 की रिश्वत लेते देखा गया।
जिसके बाद एसपी ने प्रथम दृष्टया में घटना को सही पाए जाने के आधार पर प्रकाश शुक्ला को पुलिस लाइन दुर्ग में अटैच कर दिया और इस घटना की विभागीय जांच के आदेश भी दिए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…