Petrol will be banned in next 5 years, big claim of Union Minister Nitin Gadkari
Petrol will be banned in next 5 years, big claim of Union Minister Nitin Gadkari

अकोला/नई दिल्ली। डीजल पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। गडकरी ने कहा कि, अगले पांच साल में देश से पेट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा। प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अकोला में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में ये बात कही।

गडकरी ने कहा कि अब विदर्भ में बने बायो-एथेनॉल का इस्तेमाल वाहनों में किया जा रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन को कुएं के पानी से बनाया जा सकता है और 70 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा सकता है। गडकरी ने कहा कि अगले पांच साल में देश से पेट्रोल खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि सिर्फ गेहूं, चावल, मक्का लगाने से कोई किसान अपनी भविष्य नहीं बदल सकता है। गडकरी ने कहा कि किसानों को ऊर्जा दाता बनने की जरूरत है न कि सिर्फ खाद्य प्रदाता ।

इथेनॉल से होती है 20,000 करोड़ रुपए की बचत

गडकरी ने कहा कि इथेनॉल पर एक फैसले से देश को 20,000 करोड़ रुपए की बचत हुई है। निकट भविष्य में दोपहिया और चार पहिया वाहन ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल और सीएनजी पर आधारित होंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि विदर्भ से कपास बांग्लादेश को निर्यात करने की योजना है, जिसके लिए विश्वविद्यालयों के सहयोग की आवश्यकता है। विदर्भ में किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए विश्वविद्यालय बहुत कुछ कर सकता है।