

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अंतर्गत सभी शासकीय कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे। यह सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल पर रहेंगे। इसी हड़ताल की रणनीति बनाने के लिए आज राजधानी में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की संभागीय बैठक रखी गई थी।
बैठक के विषय में जानकारी देते हुए फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि हमारी मांग है कि छत्तीसगढ़ सरकार भी केंद्र की तरह महंगाई भत्ते में वृद्धि करें और सातवें वेतनमान के अनुरूप भाड़ा भत्ता स्वीकृत करें। इस हड़ताल को लेकर हमारी प्रदेश के अलग-अलग संगठनों से बात हुई है और लगभग 75 संगठन हमारे साथ जुड़े हुए हैं। अब हम 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल पर जाएंगे इस बार का यह हड़ताल ऐतिहासिक होने वाला है।
बता दे छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों की यह पिछले कुछ महीनों में तीसरी हड़ताल है। इस बार 5 दिनों के लिए विभिन्न शासकीय और अशासकीय कार्यालयों में कार्य बाधित रहेगा। इससे पूर्व 29 जून को भी प्रदेश के लगभग 4 लाख शासकीय कर्मचारी एक साथ सामूहिक छुट्टी पर चले गए थे। जिसके बाद लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…