अंबिकापुर/ बैकुंठपुर/रायपुर। (Earthquake in Ambikapur) छत्‍तीसगढ़ के अंबिकापुर सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में सोमवार सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। कोरिया जिले में सुबह भूकंप का हल्का झटका लोगों ने महसूस किया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।

अंबिकापुर के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार भूकंप की जो ताजा जानकारी मिली है उसके अनुसार यह मामूली झटका था। कोरिया जिले में भूकंप की तीव्रता थी वह रिक्टर पैमाने में 4.3 बताई जा रही है।

यह जमीन के 10 किमी अंदर सक्रिय होना बताया जा रहा है। अभी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। विज्ञानी भट्ट के अनुसार भूकंप का सेंटर बैकुंठपुर से पश्चिम – उत्तर में 16 किमी दूर है। अभी स्पष्ट स्थान का पता नहीं चल पाया है।