
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों का कद अब केंद्रीय स्तर में भी बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ के DGP अशोक जुनेजा अब भारत सरकार में डीजी इंपैनल हो गए हैं। केंद्र ने आज 89 बैच के आईपीएस अधिकारियों को डीजी पद के लिए सूचीबद्ध किया। देश भर के ग्यारह आईपीएस अफसरों में जुनेजा का नाम भी शामिल है।

बता दें, छत्तीसगढ़ के एक IAS असर प्रतीक जैन भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संबंधित विभाग में काम करने वाले हैं। उन्हें 11 जुलाई से 13 सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय विभागों में पोस्टिंग दी गई है। 7 अक्टूबर को ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वे छत्तीसगढ़ लौटेंगे ।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…