रिटायर्ड IFS पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
रिटायर्ड IFS पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

रायपुर। भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी अनूप भल्ला के खिलाफ उनकी पत्नी ने बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। अनूप भल्ला की पत्नी सीमा भल्ला की शिकायत पर माना पुलिस भल्ला के घर पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पूर्व आईएफएस की पत्नी सीमा भल्ला, उम्र 49 वर्ष ने शिकायत की थी कि अनूप भल्ला उनके साथ मारपीट करते हैं और अवैध संबंध होने का शक करते हुए उन्हें प्रताड़ित करते हैं। सीमा ने बताया कि बीते दिनों पति ने उसे बहाने से भोपाल भेज दिया। वापस लौटने पर उसे घर पर घुसने से रोका गया। किसी तरह उसने घर में प्रवेश कर लिया तब उसे एक कमरे में बंधक की तरह रखा जाने लगा। सीमा का आरोप है कि अनूप भल्ला ने मेरी डंडे से पिटाई भी की और घर पर कैमरा लगाकर मेरी निगरानी भी की जा रही थी।

माना टीआई अलेक्जेंडर कीरो ने बताया कि प्रार्थिया के भाई से बंधक बनाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद महिला डीएसपी आशा सेन के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रार्थिया को मुक्त कराया गया। सीमा भल्ला की लिखित शिकायत पर अनूप भल्ला के खिलाफ धारा 498 ए, 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर