India Vs England 2nd ODI Today, India will go against England with the intention of winning 100th
India Vs England 2nd ODI Today, India will go against England with the intention of winning 100th

लॉर्ड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। अगर आज टीम इंडिया अंग्रेजों को हरा देती है तो ये तीनों फॉर्मेट को मिलाकर टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं जीत हो जाएगी।

भारतीय टीम ने पहले वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। 1933 से 2022 तक भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) को मिलाकर 257 मैच खेले गए हैं। टीम को 99 मुकाबलों में जीत तो वहीं, 103 मैचों में हार मिली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीसे टोपली।