Corona Virus i
Corona Virus i

नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में फिर से इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,139 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही इसी अवधि में 38 लोगों की मौत कोविड-19 महामारी के कारण हुई है। अगर देश में बुधवार की अपेक्षा कोरोना केस में बढ़ोतरी की बात करें तो इसमें 3233 मामलों का इजाफा हुआ है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 16906 कोरोना केस आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,482 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,28,356 हो गई है। वहीं देश में इस समय कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 1,36,076 हो गई है। देश में इस समय रिकवरी रेट 98.49 फीसदी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net