Tanks deployed outside Sri Lanka Parliament, Army took over, Gotabaya Rajapaksa left for Singapore
Tanks deployed outside Sri Lanka Parliament, Army took over, Gotabaya Rajapaksa left for Singapore

कोलंबो। (Sri Lanka Protest Updates) श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने जनता के भारी व‍िरोध के बाद श्रीलंका के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के आदेश पर देश की सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और संसद के बाहर टैंक तैनात कर दिए गए हैं। यहीं दोपहर बाद से फिर से कर्फ्यू को लागू कर दिया गया है।

इस बीच राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे एक प्राइवेट विमान से मालदीव से सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को मालदीव से सिंगापुर ले जाने के लिए एक प्राइवेट जेट पहुंच गया है।

इस बीच श्रीलंका की संसद के स्‍पीकर ने कहा है कि गोटाबाया ने अपने इस्‍तीफे में देरी की है। माना जा रहा है कि सिंगापुर पहुंचते ही गोटाबाया राजपक्षे इस्‍तीफा दे देंगे। स्‍पीकर ने कहा कि वह भी बहुत दबाव में हैं और राष्‍ट्रपति से प्रक्रिया को तेज करने की अपील कर रहे हैं।