24 ट्रेनों को रेलवे ने किया ​रद्द, 3 ट्रेनों का डायवर्ट रूट से होगा परिचालन
24 ट्रेनों को रेलवे ने किया ​रद्द, 3 ट्रेनों का डायवर्ट रूट से होगा परिचालन

नेशनल डेस्क। अगर आप आज यात्रा करने का सोच रहे है तो उससे पहले यह खबर पढ़ ले। दरअसल देश के कई हिस्सों में ट्रेन लगातार कैंसिल चल रहे हैं। आज यानि कि 16 जुलाई 2022 को भी रेलवे ने 163 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 13 ट्रेनों को फिर से रिशिड्यूल करने का फैसला भी रेलवे के तरफ से लिया गया है। आपको यह जानकारी भी होनी चाहिए कि जो ट्रेन कैंसिल, रिशिड्यूल और डायवर्ट किए गए हैं उनमें मेल, प्रीमियम और एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। साथ ही ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने के पीछे भी बहुत से कारण हैं।

ये सभी ट्रेनें हैं डायवर्ट और रिशिड्यूल

रेलवे ने अलग-अलग रूट्स की गई ट्रेनें कैंसिल की है। इसमें सबसे प्रमुख है गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की ट्रेनें। इसका कारण यह है कि इन दोनों राज्यों में भारी बारिश हो रही है जिस कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं आज कुल 14 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है। रिशिड्यूल ट्रेनों की लिस्ट में कामाख्या-रानी कमलापति (01664), कानपुर-फर्रुखाबाद (04133), रामेश्वरम-मधुर्रई (06652), हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम (12808), छपरा-दुर्ग (15159) समेत कुल 14 ट्रेनें शामिल हैं। वहीं कुल 4 डायवर्ट ट्रेनों में हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुंटा (00762), यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन (12649), हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर (12650) और इंदौर-जोधपुर (14802) ट्रेन शामिल हैं।

रद्द, रिशिड्यूल या डायवर्ट करने का कारण

भारत में इस समय मानसून का सीजन चल रहा है और इस कारण देश के कई राज्यों को बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में ट्रेनों के संचालन में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही कई बार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो सबसे पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट तो जरूर चेक कर लें। इसके बाद आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए रिशिड्यूल, रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में जानते हैं।

रद्द, रिशिड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने का प्रोसेस-

  • enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें।
  • ऊपर में दाहिने की तरफ Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Cancel Train List, Reschedule और Divert ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करके यह तीनों लिस्ट चेक करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net