ट्रैफिक रुट डायवर्ट होने की वजह से सभी स्कूलों को किया जाएगा बंद! जिला प्रशासन ने लिया फैसला
ट्रैफिक रुट डायवर्ट होने की वजह से सभी स्कूलों को किया जाएगा बंद! जिला प्रशासन ने लिया फैसला

नेशनल डेस्क। 14 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरु हो गया है। जिसके तहत 14 से 26 जुलाई तक यूपी और दिल्‍ली से आने वाला ट्रैफिक रुट डायवर्ट हो गया है। इसकी व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए 20 से 26 जुलाई तक सभी स्कूलों और शिक्षण् संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

जारी नोटिस के अनुसार हरिद्वार के सभी विद्यालय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसे, आंगनबाड़ी केंद्रों 20 से 26 जुलाई तक बंद रहेगा। वहीं इस आदेश का पालन नहीं करने वालों पर खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 14 जुलाई को देशभर में सावन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। पहले ही दिन हर की पौड़ी में काफी संख्या में शिवभक्त मां गंगा का जल लेने पहुंचे। हर की पौड़ी सावन माह के पर्व पर काफी उल्लास देखने को मिल रहा है। शिवभक्त यहां गंगाजल भर कर कांवड़ उठाई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net