राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए छग में मतदान की प्रक्रिया शुरू
राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए छग में मतदान की प्रक्रिया शुरू

रायपुर। राष्ट्रपति चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा से राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए प्रथम मतदान कुरुद विधायक अजय चंद्राकार ने किया। सत्ता पक्ष की ओर से पहला वोट पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने डाला। जिसके बाद बारी बारी से अन्य विधायकों और मंत्रियों ने भी मतदान किया। पातड़ां की ये सम्पूर्ण प्रक्रिया प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हो कर शाम 5 बजे तक चलेगी।

छत्तीसगढ़ के एक विधायक का मत मूल्य 129

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधायकों द्वारा राष्ट्रपति निर्वाचन हेतु मतदान होना है। जिसके लिए प्रदेश के 90 विधायक विधानसभा भवन के समिति कक्ष क्रमांक-2 में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट डालेंगे। इसके लिए वहां पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। छत्तीसगढ़ के विधायकों का मत मूल्य 129 है। बता दें वर्तमान निर्वाचक मण्डल में 233 राज्यसभा सदस्य, 543 लोकसभा सदस्य एवं 4033 राज्य विधानसभाओं के सदस्यों सहित कुल 4809 सदस्य हैं। राष्ट्रपति पद के लिए दो दावेदार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू तथा श्री यशवन्त सिन्हा हैं। मतों की गिनती 21 जुलाई को नई दिल्ली में की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर