
रायपुर। बीती मंगलवार रात को रायपुर रेलवे स्टेशन में वेंडर के साथ मारपीट करने वाले एएसआई एलएन सिंह,आरक्षक मुकेश कुमार और आरक्षक अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया गया। निलंबन की कार्यवाही रेल सुरक्षा आयुक्त ए.एन सिन्हा के निर्देश पर रायपुर मंडल आयुक्त संजय गुप्ता द्वारा की गयी है। फिलहाल तीनो के खिलाफ मामले की विभागीय जांच ज़ारी है।

क्या था मामला
दरअसल बीती रात रायपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें आरपीएफ के कुछ जवान एक व्यक्ति से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे थे। वही मारपीट का शिकार हुए व्यक्ति का एक और वीडियो भी सामने आया। जिसमे व्यक्ति का चेहरा खून से लथपथ था। जो कह रहा था कि ‘ मुझे रायपुर में आरपीएफ वालों ने ऑन ड्यूटी मारा है। मुझे पानी की बोतल नहीं देने पर मुझे बहुत मारे, बोले मोबाइल चोरी किया, हथियार छिना तुम्हारे खिलाफ केस करेंगे।’
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…