0 अब बढ़ोतरी कर 1.60 हजार प्रतिमाह मिलेगी राशि

रायपुर। टीआरप डेस्क
विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई है। इसमें समवेत स्वर में विधायको के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है। पहले 95 हजार प्रतिमाह विधायकों को वेतन मिलता था। अब उसमें बढ़ोतरी कर 1.60 हजार प्रतिमाह कर दिया गया है। विधायको के चिकित्सा और टेलीफोन भत्ते में 5-5 हजार की वृद्धि की गई है। विधानसभा सत्र के बीच मुख्यमंत्री भूपेश ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। ये बैठक विधानसभा परिसर में की जाएगी। माना जा रहा है कि मीटिंग में 2 संशोधन विधेयक को भी मंजूरी मिल सकती है। प्रक्रिया के तहत संशोधन विधेयक से पूर्व चर्चा होना लाज़मी है।

अकबर ने विपक्षी आरोप के बाद सदन से ही वन अफसर को किया सस्पेंड

बिलासपुर वन मंडल में हो रही गड़बड़ी को लेकर सदन में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने आवाज उठाई। श्रमिकों के भुगतान को लेकर गड़बड़ी के मामले में वन मंत्री अकबर से प्रश्न पूछा, जिसका जवाब देते हुए वन मंत्री ने सदन से ही एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस मामले में अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर