महासमुंद। विधानसभा घेराव के लिए राजधानी आ रहे सहायक शिक्षकों को रोकने लगाए गए अस्थायी चेक पॉइंट पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहाँ चेकिंग के दौरान राजस्व विभाग के कर्मचारियों और पुलिसकर्मी को लेकर जा रही एक बस को हाईवा ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 बस सवार और चार चेकपोस्ट कर्मचारी घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों में चेक पोस्ट पर तैनात दो पुलिसकर्मी, दो राजस्व विभाग के कर्मचारी और 3 यात्री शामिल हैं।

बता दें कि यह पूरी घटना महासमुंद जिले के घोड़ारी क्षेत्र में हुई है। जहां सरायपाली से राजधानी आ रही एक निजी ट्रैवल्स की बस को रेत से लदी हुई एक हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी प्रभावी थी कि बस चेक पोस्ट तोड़ते हुए सीधे गड्ढे में जा गिरी। घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने हाईवा जप्त कर लिया।

घायलों में एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

हादसे में घायल हुए लोगों में एक प्रधान आरक्षक की हालत गंभीर बताई गई है। जिसे आनन-फानन में रायपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक घायल प्रधान आरक्षक एस भारद्वाज के सिर और पैर पर चोटे लगी हैं और खून काफी बह जाने के कारण उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर