रायपुर। अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे सहायक शिक्षकों को पुलिस ने सप्रे शाला के पास रोक दिया गया है। वही अलग-अलग जिलों से आ रहे सहायक शिक्षकों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। बता दें किए सभी सहायक शिक्षक सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किए वादे को याद दिलाने के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले आज प्रदर्शन करने के लिए बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर एकत्रित हुए हैं।

50 से ज्यादा शिक्षकों की हुई गिरफ्तारी

वही वेतन विसंगति को लेकर प्रदर्शन कर रहे 50 से ज्यादा सहायक शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि बीते वर्ष स्वयं शिक्षा मंत्री ने भी वेतन विसंगतियों को गलत ठहराते हुए जल्द निराकरण की बात की थी लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिसके कारण आज बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक आंदोलन करने के लिए राजधानी पहुंचे थे। जहां प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर