हैदराबाद।(After Delhi and Kerala, now a suspected case of monkeypox found in Telangana, the patient has recently returned from Kuwait) भारत में मंकीपॉक्स के अब तक चार मामले सामने आए हैं, जिसमें से तीन केरल और एक दिल्ली में मिला है। इस बीच तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में विदेश से लौटे एक शख्स में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे हैं।

(After Delhi and Kerala, now a suspected case of monkeypox found in Telangana, the patient has recently returned from Kuwait) जिसके बाद उसे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। जानकारी तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने दी है। वहीं, उसके संपर्क में आए लोगों को भी आइसोलेट कर दिया गया है।

(After Delhi and Kerala, now a suspected case of monkeypox found in Telangana, the patient has recently returned from Kuwait) राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा, “कामारेड्डी के एक 40 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए हैं। व्यक्ति का कुवैत यात्रा से वापस लौटा है।

(After Delhi and Kerala, now a suspected case of monkeypox found in Telangana, the patient has recently returned from Kuwait) मरीज को हैदराबाद के फीवर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उसके नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु संस्थान (एनआईवी) भेजे गए हैं और उसे आइसोलेट कर दिया गया है।