कवर्धा। हाथियों के दल एक बार फिर वापस कवर्धा लौट उत्पात मचाने आई हैं। वन मंडल के अंतर्गत गांवों में हाथियों द्वारा फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के तरेगांव जंगल में 6 हाथियों के दल मौजूद हैं। तरेगांव जंगल के ग्रामीणों का हाथियों के उत्पात मचाने से बुरा हाल है।

हाथियों के दल ने तरेगांव रेंज के ग्राम गभोडा में पहुंच मकानों और बाड़ी के रखे अनाजों को भी नुकसान पहुँचाया था। वन विभाग ने 10 से अधिक गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। हाथियों के दल ने ग्रामीणों के 4 मकानों को पूरी तरह से धवस्त कर दिया। वन विभाग, कवर्धा दाखिल हाथियों पर पैनी नजर रखी हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…