रायपुर। (Suspected patient of monkeypox found in boys hostel of this school in Raipur, 20 students sent on isolation, sealed for 15 days) मंकीपॉक्स अब दुनिया के 80 देशों में फैल चुका है, देश में अब तक 4 मरीज सामने आ चुके हैं। अब मंकीपॉक्स के छत्तीसगढ़ में दस्तक देने की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती में रहने वाले किशोर में वायरस के लक्षण नजए आए हैं।

(Suspected patient of monkeypox found in boys hostel of this school in Raipur, 20 students sent on isolation, sealed for 15 days) जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि 12 साल का किशोर ओपीडी में जाँच कराने आया था। जांच में मंकीपॉक्स के लक्षण देखते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में रखा गया है। किशोर वर्तमान में पुरानी बस्ती में रहता है, मूलतः कांकेर का निवासी है।

(Suspected patient of monkeypox found in boys hostel of this school in Raipur, 20 students sent on isolation, sealed for 15 days) सैंपल को जाँच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है. उनके साथ रहने वाले 18 बच्चों का भी सैंपल भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर मंकीपॉक्स के होने या नहीं होने की पुष्टि हो पाएगी।

मठ के बाहर किया गया दवाई का छिड़काव

(Suspected patient of monkeypox found in boys hostel of this school in Raipur, 20 students sent on isolation, sealed for 15 days) रायपुर के जैतू साव मठ के संस्कृत पाठशाला में अध्ययनरत बच्चे में मंकीपॉक्स के लक्षण नजर आने के बाद निगम ने मंदिर के बाहर दवाई का छिड़काव किया गया हैं, वहीं अगले 1 हफ्ते के लिए मंदिर को सील कर दिया गया हैं। मंदिर में 20 और भी छात्र हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है।