० मुख्यमंत्री बने प्रदेश के पहले गौमूत्र विक्रेता
० स्व सहायता समूहों को वितरित किया प्रोत्साहन राशि
० गेड़ी चढ़ते और झूला झूलते नज़र आये मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज हरेली त्यौहार के अवसर पर शासन के गोधन न्याय योजना के तहत गोमूत्र की बिक्री की। इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के पहले गौमूत्र विक्रेता बने। उन्होंने चंदखुरी के निधि स्व सहायता समूह को गौमूत्र का विक्रय किया। मुख्यमंत्री बघेल ने 5 लीटर गौमूत्र विक्रय कर 20 रूपए अर्जित किए और विक्रय रजिस्टर पर अपने हस्ताक्षर किये।


मुख्यमंत्री ने मनाया हरेली का त्यौहार
वही आज मुख्यमंत्री ने अपने निवास स्थान पर हरेली त्यौहार को धूम धाम से मनाया। इसकी शुरुआत उन्होंने गोवंश और कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना के साथ किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गौमाता को चारा खिलाया और राउत नाचा, करमा नृत्य, आदिवासी नृत्य के लोक कलाकारों के साथ परंपरागत छत्तीसगढ़िया वाद्य यंत्रों के धुन पर भी थिरके। इसी बीच मुख्यमंत्री गेड़ी पर चढ़ते और रईचूली झूले में झूला झूलते भी नज़र आये। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की और स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…