रायपुर। आगामी 31 जुलाई को हिदायतुल्ला नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ का दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। एचएनएलयू के दीक्षांत समारोह में सुप्रीमकोर्ट मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण मुख्य अतिथि होंगे, जिनके द्वारा दीक्षांत भाषण दिया जायेगा। एचएनएलयू के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।

समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए एचएनएलयू कुलपति प्रो वीसी विवेकानंदन ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के 23 छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा, इसमें कुलाधिपति का स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक और छत्तीसगढ़ राज्य बार काउंसिल स्वर्ण पदक शामिल है।
इसके अलावा बीएलएलबी (2015-20 बैच) के 160 छात्रों, बीएलएलबी (2016-21 बैच) के 147 छात्रों और एलएलएम (2019-21 बैच) के 110 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। वहीं 4 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री भी प्रदान की जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…