नई दिल्ली। (Mamta Banerjee will meet Sonia Gandhi next week, the matter of misuse of ED and investigation agencies will be discussed, trying to bring the opposition on one platform) राष्ट्रपति चुनाव में आई दरार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से परेशान विपक्ष एक बार फिर एकजुट होने की कोशिश में है। इसकी पहल पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी करेंगी। वे 5 दिन के लिए दिल्ली जा रही हैं।

(Mamta Banerjee will meet Sonia Gandhi next week, the matter of misuse of ED and investigation agencies will be discussed, trying to bring the opposition on one platform) उनकी पहल पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तेलंगाना राष्ट्र समिति केसीआर, सपा नेता अखिलेश यादव, आप नेता अरविंद केजरीवाल और डीएमके नेता एमके स्टालिन एक मंच पर आ सकते हैं। बता दें कि इन दलों के लोकसभा में लगभग 125 सांसद हैं।

(Mamta Banerjee will meet Sonia Gandhi next week, the matter of misuse of ED and investigation agencies will be discussed, trying to bring the opposition on one platform) ममता बुधवार को दिल्ली में टीएमसी के सांसदों से मिलेंगी। अगले दिन अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी। शुक्रवार को उनकी सोनिया से मुलाकात होनी है। शनिवार को ममता तेलंगाना, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगी।इसी दिन एक लिस्ट भी सार्वजनिक करेंगी।

(Mamta Banerjee will meet Sonia Gandhi next week, the matter of misuse of ED and investigation agencies will be discussed, trying to bring the opposition on one platform) यह सूची उन नेताओं की होगी, जिनके भाजपा में शामिल होने या अप्रत्यक्ष मदद के लिए राजी होने के बाद उनके खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई थम गई। टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, शिक्षक घोटाले में करीबी मंत्री और टीएमसी संस्थापक सदस्य पार्थ चटर्जी के करीबी के यहां ईडी के छापे में बरामद रकम से ममता बैकफुट पर थीं।