विशेष संवादाता टीआरपी/रायपुर। (7 cases of irregularities in the state, 9 states including Chhattisgarh withdrew the consent of CBI investigation ) छत्तीसगढ़ समेत 9 राज्यों में आर्थिक अनियमितताओं का ऐसा मामला है, जिनकी जांच सीबीआई करना चाहती है।लेकिन प्रदेश शासन समेत अन्य राज्यों ने सीबीआई द्वारा मांगी गई जांच सहमति वापस ले लिया है। इसलिए केंद्रीय जांच ब्यूरो इन राज्यों की अनियमितताओं की जांच नहीं शुरू कर पाई है। अकेले हमारे राज्य में ही ऐसे 7 मामले बताए जा रहे हैं। इसमें से वर्ष 2021 का भी एक मामला है।

(7 cases of irregularities in the state, 9 states including Chhattisgarh withdrew the consent of CBI investigation) चौंकाने वाले तथ्य ये हैं कि 6 प्रकरण मात्र 6 माह के अंदर के है जिसकी जांच सीबीआई करना चाहती है । छत्तीसगढ़ समेत भारत के अन्य राज्यों में पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, झारखंड वा अन्य प्रदेश हैं।
बताते हैं की 6 मामले छत्तीसगढ़ में वर्ष 2022 के तो एक मामला 2021 का है। जानकारी के मुताबिक उक्त मामले तकरीबन 80 करोड़ 35 लाख के हैं।