रायपुर। विशेष संवादाता।टीआरपी
दो दिवसीय प्रवास में रायपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी पीएल पुनिया ने दावा किया है कि 2023 में देश की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा सोनिया गांधी से किया जा रहा दुर्व्यवहार जनता ने नकार दिया है। भाजपा पर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाते हुए श्री पुनिया ने कहा राष्ट्रपति का पद गरिमापूर्ण है, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी जो हिंदीभाषी नहीं हैं उनसे गलती हुई और उन्होंने भाषाई समस्या जाहिर करते हुए माफी भी मांग ली है। अब इस मामले का पटाक्षेप होना चाहिए।

पीएल पुनिया ने बताया की महीने की 30 तारीख को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आहूत की जाती है। इसलिए वे आए हैं शामिल होने। इसके अलावा आज शनिवार को डीडी उपाध्याय साइंस कॉलेज सभागार में होने वाले प्रोफेशनल्स कांग्रेस के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। स्वामी विवेकानंद एयर पोर्ट रायपुर पहुंचने पर मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि 9 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर 14 अगस्त तक की यात्रा का कार्यक्रम बनाया है। इसके लिए हर विधानसभा में 75 किमी की पदयात्रा का रूट चार्ट बनाया गया है। कांग्रेस अपने निर्धारित कार्यक्रम करेगी और छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है निश्चित ही 2023 के चुनाव में देश की जनता भी कांग्रेस के पक्ष में होगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…