डेढ़ करोड़ की चांदी की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार से 1.5 करोड़ की चांदी के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवक अन्तर्राजीय चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में 20 बैग और एक सूटकेस भर कर चांदी के साथ गिरफ्तार हुए हैं। उक्त मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन में सवार दोनो व्यक्तियों नें बताया कि वे अनिल ललित ज्वेलर्स, सदर बाजार रायपुर में काम करते है। जिसके बाद पुलिस की टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों से नगदी रकम व चांदी की ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज मांगे जाने पर उनके द्वारा कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नही किया गया।

चांदी की ज्वेलरी व नगदी रकम के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से चांदी की आभूषण वजनी करीबन 251.900 किलो ग्राम कीमती करीबन 1,51,14,000/- रूपये एवं वाहन रेनॉल्ट डस्टर कार CG 04 CL 6777 सफेद रंग की कीमती करीबन 5,00,000 रूपये को एवं नगदी रकम 72,500 रूपये जप्त कर थाना सिंघोडा में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा भेजने व विवेचना कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर