रायपुर। वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ से चयनित अभ्यर्थियों को सर्विस लोकेशन प्रदान कर दिया गया है। इनमे छत्तीसगढ़ से यूपीएससी में टॉप करने वाली श्रद्धा शुक्ला समेत ऑल इंडिया 51 रैंक वाले अक्षय पिल्ले,102 वी रैंक वाले प्रखर चंद्राकर व 199 रैंक वाली पूजा साहू को आईएएस अलॉट किया गया है।

इन्हे अलॉट हुआ आईपीएस
वही 81वां रैंक हासिल करने वाली ईशु अग्रवाल, 147 वे रैंक वाले मयंक दुबे, 156 रैंक वाले प्रतीक अग्रवाल व 216 वी रैंक वाली दिव्यांजली जायसवाल को आईपीएस अलॉट हुआ है।
254 वी रैंक प्राप्त करने वाले अभिषेक अग्रवाल को आईआरएस, 574 वी रैंक वाले रंजीत कुमार को इंडियन डिफेंस एकाउंट सर्विस मिला है। 316 वी रैंक वाले आकाश श्रीमाल,390 रैंक वाले आकाश शुक्ला व 598 रैंक वाली अनुराधा अग्रवाल का अभी सर्विस अपग्रेडेशन नही हो पाया हैं। जिसके कारण उन्हें अभी सर्विस एलोकेशन नही हो पाया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…