पटना। बिहार में अस्पतालों की अव्यवस्था ने वहां के स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की पोल खोल दी है। अस्पताल में अनेकों सुविधाएं देने का दावा करने वाले अस्पताल की पोल उस समय खुली जब एक मरीज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद उनकी लाश को घर तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी नसीब नहीं हुआ। मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन को एंबुलेंस मुहैया कराने के लिए बार-बार निवेदन किए गए लेकिन उनकी एक ना सुनी गई । अंततः परिजनों ने पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच से लाश को ठेले में ले जाने को मजबूर हो गए। बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को उजागर करता हुआ वीडियो सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पटना के पीएमसीएच में शराब से हुई मौत के बाद परिजन मजबूर होकर ठेले पर बॉडी ले जा रहे हैं। परिजन ठेले पर लदी हुई लाश को धक्का लगा कर अस्पताल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान परिजान लगातार अपने भाग्य पर रोते हुए नजर आ रहे हैं। बिहार में मरने के बाद भी लोगों को कुव्यवस्था का शिकार होना पड़ा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर