Vice President Election: कुछ ही देर में शुरू होगा उप राष्ट्रपति के लिए मतदान, जगदीप और मार्गरेट के बीच टक्कर, देर शाम तक आएगा रिजल्ट
Vice President Election: कुछ ही देर में शुरू होगा उप राष्ट्रपति के लिए मतदान, जगदीप और मार्गरेट के बीच टक्कर, देर शाम तक आएगा रिजल्ट

नेशनल डेस्क। देश को आज अपना 14वां उप राष्ट्रपति मिल जाएगा। इसके लिए संसद भवन में आज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे वोट डाले जाएंगे। इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती की जाएगी। देर शाम तक निर्वाचन अधिकारी देश के नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर देंगे। इस बार मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है।

उप राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का पलड़ा भारी है। विभिन्न दलों से मिले समर्थन को देखते हुए धनखड़ को 67 फीसदी से ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है। विपक्षी उम्मीदवार कांग्रेस की मार्गरेट अल्वा के साथ पूरा विपक्ष नहीं जुट पा रहा है। तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही अपना पल्ला झाड़ चुकी है, तो वहीं बसपा, वाईएसआरसीपी, बीजद, तेलुगुदेशम जैसे दल धनखड़ के समर्थन में खड़े हैं।

चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार, एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होगा. इसमें केवल राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य ही मतदान करेंगे। इस समय दोनों सदनों में 788 सदस्य हैं। बहुमत का आंकड़ा 395 है. भाजपा के दोनों सदनों में अपने 394 सांसद हैं। यानी उसके अपने ही वोट 50 फीसदी हैं। राजग को मिलाकर यह आंकड़ा 445 सांसदों का हो जाता है। हाल के चार मनोनीत सांसदों को मिलाकर राजग के पास 449 सांसदों का समर्थन हो जाता है। इसके अलावा उसे अन्य दलों से भी समर्थन हासिल है। इनमें वाईएसआरसीपी (31), बीजद (21), बसपा (11), तेलुगुदेशम (4) शामिल हैं। इनके समर्थन के साथ धनखड़ के पक्ष में आंकड़ा 512 वोट का हो जाता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर