केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरूवार को कोवड संक्रमण के नए आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में COVID-19 के 134 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि सक्रिय

नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। हालांकि, कोविड के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोविड संक्रमण के 18,738 नए मामले सामने आए हैं। इस वायरस से 32 लोगों की एक दिन में मौत हुई है।

हालांकि राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस से सक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट एक बार फिर से बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने से देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर 1,34,933 हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अभी तक कुल 43484110 मरीज ठीक हुए हैं। इसके अलावा अभी तक 526689 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net