जल्दी ही शुरू होगी फॉरेस्ट गार्ड की भर्तियां,

रायपुर। शासन की ओर से वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मंज़ूरी दे दी गयी है। वन विभाग द्वारा फारेस्ट गार्ड के 291 पदों पर भर्ती हेतु कुछ महीने पहले आवेदन मंगाए गए थे। जिनपर आगामी सितम्बर माह से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हर पोस्ट के लिए 560 दावेदार

विभाग की ओर से फारेस्ट गार्ड के 291 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। जिसपर राज्यभर से 1.60 लाख से भी ज़्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त आवेदनों की संख्या 1 लाख 63 हज़ार है। यानि फॉरेस्ट गार्ड के एक पद के लिए 560 दावेदारों ने आवेदन दिए हैं। जिनपर दो चरणों में भर्ती प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जायेगा।

व्यापमं लेगी लिखित परीक्षा

आवेदकों का चयन दो चरणों में किया जायेगा। जिसमे आगामी सितम्बर महीने में शारीरिक परीक्षा ली जाएगी। फिज़िकल टेस्ट में लंबी कूद, दौड़ और शारीरिक क्षमताओं से जुड़े टेस्ट लिए जायेंगे। जिन्हें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, कांकेर, सरगुजा में आयोजित किया जायेगा। शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को व्यापमं द्वारा ली जाने वाली लिखित को परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर