रायपुर/जगदलपुर। (Water filled on Kirandul-Kottavalasa rail track, rail operations stopped, schools holiday) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर संभाग में लगातार बारिश से किरंदुल रेललाइन में पानी भरने से रेल आवागमन रोक दिया गया है। किरंदुल सेक्शन के काकलूर-कावडग़ांव और कावडगांव-डाकपाल स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक के ऊपर पानी बह रहा है। सुबह सात बजे से मार्ग बाधित है। किरंदुल- विशाखापटनम पैसेंजर को दंतेवाड़ा में रोका गया है।
(Water filled on Kirandul-Kottavalasa rail track, rail operations stopped, schools holiday) इधर, कलेक्टर बस्तर ने लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। बीजापुर जिले में भी छुट्टी कर दी गई है। बस्तर संभाग के आवापल्ली, चेरपाल, धनोरा, मिरतुर बासागुडा, तोयनार आदि कुछ क्षेत्र बाढ़ के कारण जिला मुख्यालय से कट गए हैं। अगले 48 घंटे में क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।