रायपुर। राजधानी के सेंट्रल जेल में आय दिन हादसे होने की सूचना मिलती रहती है। इसी बीच अब जेल के एक कैदी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी सामने आ रही है। कैदी ने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है।

जानकारी के अनुसार कैदी का नाम महेंद्र जायसवाल है। जिसे साल 2018 में धारा 307 के तहत जेल लाया गया था। बताया जाता है कि कैदी मानसिक रूप से बीमार था जिसका इलाज अस्पताल में ही चल रहा था। कैदी ने अस्पताल के ही सेल में गमछे के फंदे से लटक कर खुद की जान ले ली है। हालांकि घटना के समय मृतक के सेल के बाहर दो प्रहरियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…