पहले पीसीसी डेलीगेट्स फिर एआईसीसी सदस्यों के नामों का होगा एलान

0 संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी, बीआरओ-डीआरओ ने रिपोर्ट सौंपी, पीआरओ 2 दिनों से दिल्ली में..

विशेष संवादाता। टीआरपी रायपुर
प्रदेश कांग्रेस के संगठनात्मक कार्यक्रमों की व्यस्तता और चुनावी प्रक्रिया की धीमी रफ़्तार के मद्देनज़र पीसीसी डेलीगेट्स और एआईसीसी सदस्यों के नामों का एलान लटक गया है। पूरी प्रक्रिया ख़त्म होकर जून अंतिम या फिर जुलाई के शुरुआत में संपन्न होना था। बताते हैं कि संभवतः 15 अगस्त के भीतर घोषणा होंगी। वैसे ब्लॉक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकि हैं। बीआरओ-डीआरओ ने भी रिपोर्ट प्रदेश निर्वाचन अधिकारी को दे दी है। बावजूद इसके अभी भी चंद प्रक्रिया बाकि है जिसके चलते लेटलतीफी का आलम है।

जानकारी के मुताबिक पीसीसी ने प्रदेश प्रतिनिधि और एआईसीसी सदस्यों की सूचि भेज दी है। इधर सभी ब्लॉक और जिला में रायशुमारी भी ख़त्म हो चुकि है। बता दें कि इनके नामों के एलान के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में डेलीगेट्स मतदान करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई प्रदेश से सभी स्तर की रिपोर्ट लेकर दो दिन पहले ही दिल्ली रवाना हुए तो उम्मीद की जा रही है कि 15 अगस्त और विधानसभावार पदयात्रा की तैयारियों के बीच घोषणा हो सकती है। पीआरओ दलवाई रिपोर्ट पार्टी के चुनाव प्राधिकरण को सौंप चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर