सुप्रीम कोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश

नई दिल्ली। जस्टिस उदय उमेश ललित सुप्रीम कोर्ट के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। चीफ़ जस्टिस के तौर पर उनके नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। कुछ दिनों पहले ही मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ़ जस्टिस के तौर पर जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश की थी।

यूयू ललित 27 अगस्त 2022 को सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ लेंगे। हालांकि जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल केवल 74 दिनों का होगा क्योंकि इसी साल 8 नवंबर को वे रिटायर हो जाएंगे। चीफ़ जस्टिस एनवी रमन्ना ने जस्टिस यूयू ललित को अगले चीफ़ जस्टिस के तौर पर उनकी नियुक्ति के लिए बधाई दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर