नई दिल्ली। प.बंगाल के पूर्व गवर्नर जगदीप धनखड़ ने गुरूवार को देश उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। इसके साथ ही वे देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई है। राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू समेत देश के कई बड़े नेतागण मौजूद थे।
बीते शनिवार को आये मतदान के नतीजों में NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को कुल 528 मत प्राप्त हुए थे। वही उनकी प्रतिद्वंदी मार्गरेट अल्वा को केवल 182 मत ही हासिल हुए थे।
शपथ ग्रहण से पूर्व बापू को किया नमन
उपराष्ट्रपति पद की शपथ से पूर्व जगदीप धनखड़ ने राजघाट जा कर बापू को नमन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “पूज्य बापू को नमन करते हुए राजघाट की निर्मल उदात्तता में भारत की सेवा में सदैव तत्पर रहने के लिए धन्य, प्रेरित और प्रेरित महसूस किया।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…