BSF ने राजधानी में मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव, किया वॉकथॉन का आयोजन

रायपुर। राजधानी में BSF के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जवानों के द्वारा 2.5 किमी की बाइक पर और पैदल रैली निकाली। रैली में जवान हाथों में तिरंगा लिए दिखाई दिए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल कमांड मुख्यालय (विशेष सक्रिया) के महानिरीक्षक बीके मेहता महानिरीक्षक ने प्रातः 7 बजे फ्लैग ऑफ़ किया।

कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों एवम अन्य कार्मिकों ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व एवम ध्वज कोड में भारत सरकार द्वारा किये गये बदलाव को आम नागरिकों को बताया जिससे की राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता एवम आमजनों के दिल में देशभक्ति एवम देश सेवा की भावना को बढ़ाया जा सके। इस कार्यक्रम में नया रायपुर के आमजनों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवम सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर