सिडनी। (Firing at Australia’s Canberra Airport, chaos ensued, attacker arrested) ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर एक शख्स ने फायरिंग कर दी। गोलियां चलते ही एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई।सुरक्षा कर्मियों ने हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हथियार भी बरामद हुए है।


फायरिंग में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एहतियातन एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है। फ्लाइट ऑपरेशन भी रोक दिए गए हैं।
पुलिस ने लोगों से अभी एयरपोर्ट से दूर रहने को कहा है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर अभी फ्लाइट ऑपरेशंस को रोक दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हालात सामान्य होने पर फ्लाइट सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।