रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत हैलिफैक्स (कनाडा) में 20 से 26 अगस्त तक आयोजित होने वाले 65 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु आज सायं रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत 20 अगस्त को नई दिल्ली से टोरंटो (कनाडा) पहुंचेंगे। कनाडा में 20 से 26 अगस्त तक होने वाले संसदीय संघ के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा भी सम्मिलित होंगे। विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. महंत सम्मेलन में भाग लेन के पश्चात 03 सितम्बर को रायपुर वापस आयेंगे।

विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत को उनकी विदेश यात्रा के लिए शुभकामनाएं देने के लिए उनके निवास कार्यालय ‘‘स्पीकर हाऊस’’ में बड़ी संख्या में उनके निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्ता, समर्थक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर