नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने केरल में सोलर घोटाले में मुख्य आरोपी महिला के कथित यौन शोषण के आरोपों के मामले में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से पूछताछ की है। केसी वेणुगोपाल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के करीबी हैं। सूत्रों के मुताबिक, वेणुगोपाल से इस मामले में एक हफ्ते पहले दिल्ली में एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ की गई थी।

केसी वेणुगोपाल के बारे में कहा जाता है कि वह राहुल गांधी के लिए वही हैं जो दिवंगत अहमद पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए थे। उनके भरोसेमंद लोगों का कहना है कि वेणुगोपाल ने ही राहुल गांधी को 2019 के चुनावों में केरल में दूसरी सीट से लड़ने के लिए राजी किया था। राहुल गांधी वायनाड से चुनाव जीत गए थे लेकिन अमेठी में उनको हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि केरल के सोलर घोटाले से संबंधित यौन शोषण मामले में 2020 में सीबीआई ने यह केस अपने हाथ ले लिया था। यह घोटाला साल 2013 में सामने आया था। इस मामले में केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी समेत कई नेताओं के खिलाफ जांच शुरू की गई थी।