विशेष संवादाता, रायपुर। क्राइम कैपिटल बनती जा रही राजधानी रायपुर को लेकर महीनों बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने समीक्षा बैठक ली है। बढ़ते जरायम को रोकने के लिए बरते जा रहे तौर-तरीकों पर सवाल जवाब किया। गृहमंत्री के साथ बैठक में शामिल विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने इसपर लगाम लगाने रायपुर पुलिस की महत्वपूर्ण बैठक ले रहे हैं।

बैठक में आईजी, एसएसपी, एएसपी, सीएसपी, समस्त थाना प्रभारी और यातायात पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रायपुर पुलिस की बैठक ले रहे हैं. बैठक कंट्रोल रूम स्थित सी फोर बिल्डिंग में हो रही हैं. गृहमंत्री के साथ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद है. गृहमंत्री साहू रायपुर जिले में क्राइम को लेकर रायपुर रेंज के IG के साथ एसएसपी से बातचीत कर रहे हैं. इस मौके पर ASP, CSP समेत कई थानों के प्रभारी भी मौजूद हैं। अपराध पर अंकुश लगाने गृहमंत्री ने दिया निर्देश।
हत्या, चाकूबाजी, नशे का कारोबार, जुआ-सट्टा प्रकरणों के अलावा बढ़ रही चोरी की वारदातों पर सख्त सवाल किये। वहीँ यातायात पुलिस की ईमानदारी कुछ प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई को लेकर अफसरों की पीठ भी ठोंकी। रायपुर में हत्या, लूट और चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। आंकड़ों के मुातबिक हर रोज लगभग 30 क्राइम की घटनाएं राजधानी में हो रही है। जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक 19 हत्या और 664 चोरियां हुई है। आपराधिक आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में इस दौरान 3648 घटनाएं हुए है. साइबर क्राइम की घटनाएं भी काफी बढ़ गई है।
रायपुर में जनवरी से 30 अप्रैल तक अपराध के आंकड़े
- हत्या – 19
- हत्या का प्रयास – 43
- दुष्कर्म – 87
- अपहरण – 165
- डकैती – 2
- लूट – 26
- नकबजनी – 213
- चोरी – 664
- बलवा – 28
- अमानत में खयानत – 9
- धोखाधड़ी – 144
- आगजनी – 13
- यौन उत्पीड़न – 61
- प्रताड़ना – 19
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…