हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, आनंद शर्मा ने छोड़ा संचालन समिति के अध्यक्ष का पद

टीआरपी डेस्क। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

हालांकि, शर्मा ने यह आश्वासन दिया है कि वो कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार में हिस्सा लेंगे। बता दें कि आनंद शर्मा उस G23 ग्रुप के ही सदस्य हैं जिसके एक अन्य सदस्य ग़ुलाम नबी आज़ाद ने भी जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष पद से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया था। शर्मा के इस कदम के बाद से पार्टी की कलह पुनः सामने आई है।

बता दें कि आनंद शर्मा भारत सरकार में वाणिज्य और उद्योग और कपड़ा के प्रभारी पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। जून 2014 से, वे भारतीय संसद के ऊपरी सदन, राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता भी हैं।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया था, लेकिन आजाद ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। आजाद कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के प्रमुख सदस्य हैं।

यह समूह पार्टी नेतृत्व का आलोचक रहा है और एक संगठनात्मक बदलाव की मांग करते आया है। आजाद को राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने के बाद दोबारा उच्च सदन में नहीं भेजा गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर