रायपुर। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन किया। विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत मुख्य सचिव अमिताभ जैन, वरिष्ठ आईपीएस दीपांशु काबरा एवं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग समेत ‘जनमन’ की पूरी टीम उपस्थित थी।

बता दें कि आज प्रदेश के मुखिया के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न क्षेत्र के लोगो द्वारा अलग अलग तरह से उन्हें बधाई सन्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में मशहूर सैंड आर्ट कलाकार सुदर्शन पटनायक के शिष्य गोपीनाथ महाराणा ने ओडिशा राज्य के पुरी में समुद्र तट पर सैंड आर्ट बनाकर अपने कलात्मक अंदाज में मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर