CG News : आज BJYM का धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन, रायपुर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
CG News : आज BJYM का धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन, रायपुर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

रायपुर। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर निगम के पास धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग प्रतिबंधित एवं डायवर्सन व्यवस्था किया गया है।

निम्नलिखित मार्गो पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा :-

  1. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
  2. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
  3. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
  4. शास्त्री चौक से खजाना चौक
  5. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
  6. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
  7. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक
  8. खालसा स्कूल ऑक्सिजोन से ख़ज़ाना चौक
  9. भारत माताचौक से एसआर पी (भगत सिंह चौक )

सुगम मार्ग एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं :-

  • शास्त्री चौक से खजाना चौक कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौक से मरही माता चौक खालसा स्कूल, भाटिया नर्सिंग होकर आवागमन कर सकेंगे ।
    इसी प्रकार शास्त्री चौक से एस आर पी चौक तेलीबांधा जाने के लिए मरही माता चौक से खालसा स्कूल केनाल चौक होकर भारत माता चौक से SRP चौक एवम तेलीबांधा चौक की और आवागमन कर सकते हैं।
  • कालीबाड़ी से शास्त्री चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैं ।
  • सर्किट हाउस एवं कंट्रोल रूम जाने वाले वाहन चालक कटोरा तालाब चौक से पीडब्ल्यूडी चौक कालीमाई तिराहा, एलआईसी टर्निंग से कंट्रोल रूम सर्किट हाउस तक आवागमन कर सकते हैं।
  • कालीबाड़ी से शास्त्री चौक के लिए जाने वाले कोतवाली चौक जय स्तंभ होकर आवागमन कर सकेंगे।
  • काली बाड़ी से कालीमंदिर की ओर जाने वाले महिला थाना बाल गोपाल हॉस्पिटल आर आई गेट कुंदन पेलेस होते जा सकेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर