रांची। झारखंड से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमेत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी है। सूत्रों की मानें तो इसे लेकर चुनाव आयोग ने राज्यपाल को चिट्ठी भी भेज दी है। राज्यपाल थोड़ी देर में फैसला सार्वजनिक कर सकते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ खनन लीज आबंटन मामले में चुनाव आयोग की सुनवाई पूरी होने के बाद से ही फैसले का इंतजार किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें : आप की 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है भाजपा : अरविन्द केजरीवाल

अब आयोग के राज्यपाल को सदस्यता रद्द करने बाबत पत्र लिखे जाने के साथ ही हेमंत सोरेन की विधायक के तौर पर पारी खत्म मानी जा रही है। वहीं दूसरी ओर ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं हेमंत सोरेन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का तरीका अपनाते हुए अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बना सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर