Mayor Did Not Convene Regular General Meeting For 5 Months -भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर से किया सवाल
Mayor Did Not Convene Regular General Meeting For 5 Months -भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर से किया सवाल

रायपुर। राजधानी के एक निजी होटल में कल से दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद् सम्मलेन का आयोजन होने जा रहा है। सम्मलेन में शामिल होने देश भर के विभिन्न नगरों के महापौर आज रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद वे सभी रायपुर के महापौर एवं अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय सचिव एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे समेत सभी MIC सदस्यों, पार्षदगणों, एल्डरमेनगणों के साथ शाम 4.30 से 7.30 बजे तक चन्द्रखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर के दर्शन और भ्रमण करेंगे।

विभिन्न उत्कृष्ट परियोजनाओं का करेंगे भ्रमण

अखिल भारतीय महापौर परिषद का शुभारंभ सत्र 27 अगस्त को होगा। ये सत्र दो पालियों में आयोजित किया जायेगा। पहली पाली सुबह 10.30 बजे से प्रारम्भ होगी वहीं दूसरी पाली का सत्र दोपहर 3 बजे से संध्या 5 बजे तक चलेगा। जिसके बाद शाम 5.30 बजे से रात 8 बजे तक महापौर एजाज ढेबर और नगर निगम रायपुर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित सम्मेलन में आए सभी अतिथी महापौर राजधानी की उत्कृष्ट परियोजनाओं तेलीबांधा तालाब, नगर पालिक निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन, जगन्नाथ राव दानी कन्या शाला, बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर, धन्वंतरि मेडिकल स्टोर आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने, नालंदा परिसर, ICCC/ITMS मल्टी लेवल पार्किंग का स्थल भ्रमण करेंगे। 28 अगस्त को सम्मेलन का समापन सत्र सुबह 10. 30 बजे से प्रारम्भ होगा।

सभी अतिथि महापौर समापन सत्र की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से मुख्यमंत्री निवास में रखे गए भोजन कार्यक्रम और राज्यपाल अनुसुईया उइके की ओर से राजभवन में रखे गए स्वल्पाहार कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर