प्रभारी प्राचार्य को महिला एबीईओ से तू-तू मैं-मैं और औकात दिखाने की घुड़की देना पड़ा भारी, प्रतिनियुक्ति हुई समाप्त

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ भिलाई-स्टील प्लांट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भिलाई स्टील प्लांट के भीतर देर रात फिर हादसे की सूचना मिली है। जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया है। घायल का उपचार भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में जारी है।

बता दें कि भिलाई के यूनिवर्सल रेल मिल में हुए इस हादसमें में बीएसपी प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी। दरअसल प्लांट में ऑर्डर पूरा करने और उत्पादन बढ़ाने के लिए श्रम कानून को ताक पर रख कर बीएसपी के भीतर कर्मियों से 16- 16 घण्टे लगातार काम कराया जा रहा था।

शायद यही वजह है कि कल देर रात करीब 2 बजे रेल मिल में उस वक्त ये हादसा हुआ, जब ठेका श्रमिक रेल मिल में क्रेन से बकेट ले जा रहा था। इसी दौरान 12 घण्टे से लगातार काम कर रहे ठेका श्रमिक को नींद आ गई। जिससे बकेट अप कंडीशन की बजाए डाउन कंडीशन में चली गई और सीधे पुलपिट से टकरा गई।

इस घटना के बाद प्लांट में कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई। जिसके चलते एक नियमित कर्मी भी घायल हो गया और उसका पैर फ्रेक्चर हो गया। जिसके तुरंत बाद घायलों को उपचार के लिए सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय पहुंचाया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर