नई दिल्‍ली। भारतीय अरबपति गौतम अडाणी 137.4 अरब डॉलर (करीब 11 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। यह पहली बार है जब कोई एशियाई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप थ्री में शामिल हुआ है।

केवल मस्क और बेजोस से पीछे

अब वो रैंकिंग में केवल मस्क और बेजोस से पीछे हैं। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क 251 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर है, बेजोस 153 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है। अडाणी टॉप-10 लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। 91.9 अरब डॉलर (7.3 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर हैं।

दुनिया के टॉप 10 अमीर

1 एलन मस्क 251 बिलियन डॉलर
2 जेफ बेजोस 153 बिलियन डॉलर
3 गौतम अडाणी 137 बिलियन डॉलर
4 बर्नार्ड अर्नाल्ट 136 बिलियन डॉलर
5 बिल गेट्स 117 बिलियन डॉलर
6 वॉरेन बफे 100 बिलियन डॉलर
7 लैरी पेज 100 बिलियन डॉलर
8 सर्गेई ब्रिन 95.8 बिलियन डॉलर
9 स्टीव बाल्मर 93.7 बिलियन डॉलर
10 लैरी एलिशन 93.3 बिलियन डॉलर