मोहन भागवत

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। वे नागपुर से मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस से रायपुर स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर RSS के प्रांत प्रमुख डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना और कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। भागवत को कड़ी सुरक्षा के बीच रेलवे स्टेशन से माना हवाई अड्‌डे के पास स्थित जैनम मानस भवन ले जाया गया।

बता दें कि मोहन भागवत, RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक के लिए रायपुर पहुंचे हैं। वे यहां आने वाले सात दिन रुकेंगे। RSS के 36 अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक 10 से 12 सितंबर के बीच होनी है।

बैठक में सर संघ चालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित RSS के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे इसमें भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पंड्या व बी सुरेंद्रन, विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीएल संतोष तथा भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्याभारती के रामकृष्ण राव एवं जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति से शांताक्का तथा अन्नदानम् सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग समेत कई सदस्य शामिल हो रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर